पूरे देश और दुनिया में महाराष्ट्र के आम लोगों को खूब पसंद आते हैं और दूसरे देशों में यहां के आम निर्यात भी किए जाते हैं. लेकिन अब सात समंदर पार से इन आमों को आयात किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले हापुस आम की मांग बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि अफ्रीका के आम का स्वाद बिल्कुल यहां के आम की तरह ही मीठा है.

आम की तमाम किस्मों में हापुस आम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और अगर महाराष्ट्र का हापुस आम हो तो मुंह में पानी आ जाता है. यहां के कोकण से हापुस आम की देश सहित दुनिया में बहुत मांग है.
मांग बढ़ने के बाद अब इन आमों को अफ्रीका से मंगाया जा रहा है. दरअसल रत्नागिरी से इन आम के पेड़ आठ साल पहले अफ्रीका पहुंचाए गए थे. अफ्रीका के किसानों ने आठ साल की कड़ी मेहनत के बाद आम की पैदावार को इतना बढ़ा लिया है कि अब महाराष्ट्र में इन आम की मांग बढ़ गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal