कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है, जो फिल्मों को लेकर अपना खुद का नजरियां रखती हैं। हिंदी सिनेमा में वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस साल के शुरुआती महीने में तमाम अड़चनों के बाद उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज हुई। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
बड़े पर्दे पर कंगना जब इंदिरा गांधी के रूप में नजर आईं, तो दर्शक एक पल के लिए विश्वास नहीं कर पाए कि यह कंगना रनौत हैं। इमरजेंसी फिल्म चर्चा में जरूर रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल नहीं कर पाई। अब कंगना की फिल्म को ओटीटी से उम्मीद है।
कंगना रनौत ने दी ओटीटी रिलीज की जानकारी
ओटीटी लवर्स नई फिल्मों का इंतजार लगातार करते हैं। कंगना के फैंस घर बैठे उनकी फिल्म को देखना चाहते हैं और अब कंगना ने ऐसे लोगों को खुशखबरी दी है। जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी चर्चित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म की घोषणा इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कर दी है। खास बात है कि इसके लिए लंबे समय का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म?
कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि फिल्म का प्रीमियर 17 मार्च को ओटीटी (Emergency OTT Release) पर किया जाएगा। इस घोषणा के बाद कंगना के फैंस की एक्साइटमेंड मूवी को लेकर बढ़ गई है।
बॉक्स ऑफिस पर इतना किया कलेक्शन
कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी ने भारत में 21.65 करोड़ की कमाई की है।
इमरजेंसी फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार की भूमिका कंगना रनौत ने निभाई। खास बात है कि कंगना ने इसके जरिए बतौर डायरेक्टर भी करियर की शुरुआत की। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाल नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करती है।