साल की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना रनौत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन भी कंगना ने ही किया है। तीन साल से दर्शक इस फिल्म की राह तक रहे थे, आखिरकार 17 जनवरी को इसे रिलीज किया गया।
कंगना रनौत की इमरजेंसी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके देश में इमरजेंसी लगाने के फैसले के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म है। इस फिल्म को पहले 14 जून 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था। फिर यह 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन CBFC की मंजूरी न मिलने के चलते थिएटर्स में नहीं आ पाई। आज यह फाइनली रिलीज हो गई है।
अगर आप भी इंदिरा गांधी पर आधारित इमरजेंसी को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यह जान लीजिए कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आई है। एक्स पर दर्शकों ने अपना रिव्यू शेयर किया है।
कंगना रनौत का कैसा है निर्देशन?
एक यूजर ने एक्स हैंडल पर कहा, “कंगना रनौत का निर्देशन आत्मविश्वास से भरा और सावधानीपूर्वक है। एक निर्देशक के रूप में वह ऐतिहासिक पीरियड की गहरी समझ को दिखाती हैं और घटनाओं को बिना किसी सनसनीखेज या पक्षपात के सामने रखती हैं। इमरजेंसी एक सिनेमाई जीत है।” एक ने कहा कि कंगना रनौत इमरजेंसी में बहुत अच्छी लग रही हैं।
कंगना रनौत की परफॉर्मेंस की हुई तारीफ
एक यूजर ने कहा, “कंगना इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दे रही हैं और वह उनसे प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं कर रही हैं। किसी को बेकार की वजह से नफरत करने की बजाय। अगर आपको इंदिरा गांधी पसंद है तो जाकर इसे देखें इमरजेंसी।”
इमरजेंसी की स्टार कास्ट
इसके अलावा कई यूजर्स ने कंगना रनौत की तारीफ की है। इंदिरा गांधी के अवतार में उनकी भूमिका काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन हैं। फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है।