थाइलैंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 114 हो गई: हेल्थ मिनिस्ट्री

कोरोना वायरस का कहर थाइलैंड में भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां पर 32 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 114 हो गई है। वहां की हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें चीन के वुहान से फैले इस वायरस से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

इस वायरस से निपटने के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। वहीं इजरायल का दावा कि उसने इस वायरस से निपटने के लिए एक टीका विकसित कर लिया है। जिसके बारे में वह जल्द ही खुलासा करेंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित कर कर दिया है। भारत में भी इस वायरस का कहर पहुंच चुका है। भारत में अब तक इस वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 93 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

भारत में पहली मौत कर्नाटक में हुई थी जबकि दूसरी मौत दिल्ली से हुई थी। अमेरिका में भी कोरोना का कहर पहुंच चुका है। अब तक वहां पर 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से चीन के बाद इटली में लोगों की मौत हुई है।

इस वायरस के चलते भारत में मॉल, सिनेमाहाल, पब, जिम, स्कूल और कॉलेज तो बंद कर ही दिए गए हैं, लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की जा रही है।

कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए युद्ध स्तर भारत सरकार कार्य कर रही है। शनिवार देर रात ईरान से 234 भारतीयों को लेकर एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा गया।

फिलहाल इस वायरस का अभी तक कोई भी कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। वहीं इजरायल का दावा कि इस वायरस से निपटने के लिए उन्होंने टीका विकसित कर लिया है, जिसका खुलासा जल्द ही वह करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com