अब सस्ते दाम पर टीवी खरीदने के लिए तैयार हो जाइये। त्योहारों से पहले एलईडी टीवी सस्ता होने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ओपन सेल टीवी पैनल के आयात पर पांच प्रतिशत के सीमा शुल्क को हटा लिया है।
अब ओपन सेल टीवी पैनल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इन पैनल का उपयोग एलईडी और एलसीडी टीवी बनाने में होता है। सरकार के इस कदम से टीवी पैनल की कीमत में करीब तीन प्रतिशत तक की कमी आएगी। ओपन सेल पैनल, टेलीविजन विनिर्माण का एक अहम हिस्सा है। इसका टीवी सेट की लागत में आधा से ज्यादा हिस्सा है।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार देर रात अधिसूचना में कहा, एलसीडी और एलईडी टीवी के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल टीवी पैनल (15.6 इंच और उससे ऊपर) पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा पैनासोनिक (भारत एवं दक्षिण एशिया) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, टीवी उद्योग ने इस फैसले का स्वागत किया है।
यह टीवी के लागत मूल्य को कम करेगा और एक बार उपभोक्ताओं को लाभ मिलने से उद्योग को मांग में तेजी लाने में मदद मिलेगी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा कि सरकार के फैसले से घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।