राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का संगीत तैयार करने वाले थमन ने कहा कि इस गाने के हुक स्टेप को देखकर लोग पागल हो जाएंगे।
राम चरण की नई फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर तीन साल से काम चल रहा है। अभी तक इस बात की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है कि फिल्म कब रिलीज होगी। राम चरण के प्रशंसक इसे देखने के लिए जितने उतावले हो रहे हैं, उतने ही उदास भी हो रहे हैं। इसी बीच, उनकी उदासी को कम करने के लिए ‘गेम चेंजर’ से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है।
‘गेम चेंजर’ का एक गाना ‘जरागंडी’ रिलीज हो चुका है। फिलहाल इसका लिरिकल वीडियो ही जारी किया गया है। इसे संगीतकार थमन ने तैयार किया है, जो इन दिनों तेलुगु इंडियन आइडल शो में बतौर जज के रूप में नजर आ रहे हैं। इस शो में उन्होंने ‘जरागंडी’ गाने के हुक स्टेप पर एक मजेदार बात साझा की।
दरअसल, तेलुगु इंडियन आइडल शो में एक प्रतिभागी ने थमन के बनाए ‘जरागंडी’ गाने को गाया। इसके बाद थमन भी खुद को बोलने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि इस गाने के हुक स्टेप को देखकर लोग पागल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लिरिकल वीडियो में जानबूझकर हुक स्टेप को छिपाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे बड़े परदे पर देखेंगे तो जमकर आनंद लेंगे।
‘गेम चेंजर’ का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। इन दिनों उनकी फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में चल रही है। ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी। एक साक्षात्कार में उन्होंने ‘जरागंडी’ गाने को लेकर कहा था कि यह उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण गाना था। मालूम हो कि इस फिल्म का निर्माण दिल राजू द्वारा किया गया है। यह एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म है।