'...तो क्या वाकई ED के छापों से तेज है विराट के शतक की रफ्तार'

‘…तो क्या वाकई ED के छापों से तेज है विराट के शतक की रफ्तार’

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कप्तान विराट कोहली की जितनी तारीफ नहीं की, उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। दरअसल, हुआ यूं कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए 6 वन-डे मैचों की सीरीज के आखिरी व अंतिम मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 129 रन नाबाद पारी खेली थी।  कोहली के शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे वन-डे जीत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज मे कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए। इस सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने अपने वन-डे इंटरनेशनल करियर का 35वां शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने इस पूरे वन-डे सीरीज में कुल 558 रन बनाए। '...तो क्या वाकई ED के छापों से तेज है विराट के शतक की रफ्तार'विराट के शतक लगाने के बाद मोहम्मद कैफ ने कोहली की तारीफ करते हुए एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसपर वह ट्रोल हो गए। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘ईडी के छापों से भी तेज है कोहली के शतक करने की गति, बस अराम से बैठो और क्रिकेटरों की कई जेनरेशन में कभी एक बार एक क्रिकेटर की तारीफ करो।’ उनके इस ट्वीट के बाद फैन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और वह ट्रोल हो गए। आइये जानते फैन्स ने क्या कहाः-

एक यूजर ने लिखा, ‘हम अबदुल हामिद और कलाम को पूजते हैं कभी-कभी लगता था कि मैं गलत करता हूँ लेकिन आप को समझने के बाद लगता है मैं सही हूँ।’

एक यूजर ने लिखा, ‘ये ट्वीट करने वाला इंसान भी काफी लाजवाब है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com