तो क्या खत्म होने की कगार पर है इस बल्लेबाज का वनडे व टी20 करियर, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं मिला मौका ?

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह दी गई और वो टीम के उप-कप्तान भी हैं, लेकिन वनडे टीम में एक बार फिर से उनकी अनदेखी कर दी गई। रहाणे वनडे में या तो मध्यक्रम यानी चौथे नंबर या फिर जरूरत पड़ने पर ओनपर की जिम्मेदारी निभाते हैं पर अब वनडे टीम में उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है।

रहाणे पिछले 17 महीने से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं इस बीच भारतीय टीम ने कई देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है और हर बार रहाणे को दर किनार कर दिया जाता है। तो क्या ये मान लिया जाए कि वो अब सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज ही बनकर रह गए हैं। वैसे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो वो भारतीय टी 20 टीम से पिछले तीन वर्षों से बाहर चल रहे हैं। 

तो क्या खत्म हो गया रहाणे का वनडे व टी 20 करियर

अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में टीम इंडिया के कभी बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज हुआ करते थे। पर कुछ समय के लिए उनका फॉर्म खराब हुआ कभी जरूरत पड़ने पर उन्हें ओपनर बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया और फिर धीरे-धीरे कुछ अन्य बल्लेबाजों ने ओपनिंग स्लॉट और मध्यक्रम में अपनी धवि अच्छी बना ली और रहाणे किनारे होते चले गए। हालांकि रहाणे को जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल किया जाता था, लेकिन उन्हें निरंतर मौका नहीं मिला और वो मिले मौके पर खुद को साबित करने में नाकाम होते रहे।

इस नाकामी ने उन्हें धीरे-धीरे वनडे टीम से दूर कर दिया। अब आलम ये है कि रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मैच टीम इंडिया के लिए 16 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। रहाणे की ये भारतीय टीम की तरफ से आखिरी सीरीज थी। ये सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी और छह वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें मौका भी मिला था पर वो खुद को मध्यक्रम यानी चौथे नंबर पर साबित करने में नाकाम रहे और फिर टीम में अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। 

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 28 अगस्त 2016 को खेला था। यानी लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं और वो टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी नहीं कर पाएं हैं और ऐसा लगता भी नहीं है कि वो भारत के लिए इस प्रारूप में खेल पाएंगे।

वनडे या फिर टी 20 की बात करें तो सच तो ये है कि रहाणे का मुकाबला कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ है जो टीम में अपनी जगह स्थाई रखने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं और ऐसे में उनकी जगह टीम में शायद बनते दिख नहीं रही है। यानी ये मान लिया जाए कि रहाणे का अब वनडे या टी 20 टीम में वापसी जरा मुश्किल है। हां टेस्ट टीम में वो लगातार अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और टीम के उप-कप्तान भी हैं। 

रहाणे का वनडे व टी 20 करियर

अजिंक्य रहाणे के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम पर तीन शतक हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 111 रन है। वहीं टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में रहाणे ने 20 मैचों में 20.83 की औसत से 375 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 61 रन है। रहाणे का औसत भी शायद एक बड़ी वजह है जिसके कारण वो वनडे और टी 20 टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। एक बड़ी वजह ये भी है कि इन जिनों जिस अंदाज में सिमित ओवरों के प्रारूप के मैच खेले जाते हैं शायद रहाणे उसमें फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। 

गांगुली ने किया रहाणे का बचाव

वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रहाणे का समर्थन करते हुए उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए। गांगुली ने कहा कि मुझे हैरानी है कि रहाणे को वनडे टीम में मौका क्यों नहीं दिया गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com