बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद भी वहां के हालात में कोई अंतर आता नहीं दिख रहा है। पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं अब बढ़ गई हैं। हिंदुओं के खिलाफ भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच अब वहां यूनुस के खिलाफ ही आवाज उठने लगी है।
BNP ने यूनुस सरकार पर खड़े किए सवाल
मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मोर्चा खोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यूनुस से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने उनकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।
इधर भारत से पंगा उधर फंसे यूनुस
यूनुस सरकार बार-बार भारत से पंगा ले रही है। इस बीच वहां के नेता ही उनसे खुश नहीं है। BNP के महासचिव फखरुल इस्लाम ने यूनुस सरकार की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार निष्पक्ष होकर कार्य नहीं कर रही, जिससे देश सही दिशा में नहीं जा रहा।
फखरुल ने आरोप लगाया कि कई मुद्दों पर यूनुस निष्पक्ष नहीं रहे हैं, जिससे देश में अस्थिरता बढ़ी। फखरुल इस्लाम ने कहा कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है, उससे जल्द चुनाव कराने की आवश्यकता हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal