कॉमेडियन कपिल शर्मा इसी साल 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी पुरानी महिला मित्र गिन्नी चतरथ से शादी करेंगे। कपिल ने कहा, शादी जालंधर में होगी। यह गिन्नी का गृह नगर है। हम इसे बेहद सादे तरीके से करना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी है तो वे लोग यह शादी धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को बखूबी समझता हूं। मेरी मां भी मेरी शादी भव्य तरीके से करना चाहती हैं। शादी के बाद 14 दिसंबर को एक प्रीतिभोज आयोजित होगा।
गिन्नी-कपिल कालेज दिनों से ही साथ हैं : गिन्नी और कपिल एक-दूसरे को कालेज के दिनों से जानते हैं। कालेज फंक्शंस में दोनों हिस्सा लेते थे। गिन्नी यानी भवनीत जालंधर की रहने वाली हैं। गिन्नी कपिल के साथ पंजाबी कॉमेडी शो हंसबलिए में नजर आ चुकी हैं। गिन्नी ने कपिल के साथ अपने रिलेशनशिप को 2013 में ही ऑफिशियल कर दिया था। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal