कंपनी ने कहा है कि नए साल की शुरूआत में यानि जनवरी से ही सबसे नए एंडरॉयड ओएस पर अपडेट हो जाएंगे. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि सैमसंग का अपने स्मार्टफोनों का अपडेट देने का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कुछ दिनों में इसके अन्य स्मार्टफोनों को भी यह अपडेट मिलने लगेगा.
सबसे पहले यह अपडेट सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को जनवरी में मिलेगा. वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट9 को कंपनी फरवरी महीने में एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट कर देगी. जबकि अगले माह यानी कि मार्च में सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8+ और गैलेक्सी नोट 8 को नए एंडरॉयड की अपडेट प्रदान की जाएगी.
अगर सुख-समृद्धि चाहते रोज सुबह करें इस मंत्र का जाप…
प्राप्त ख़बरों के मुताबिक़, अप्रैल 2019 में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018), गैलेक्सी ए8+ (2018), सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018), सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 10.5 को यह अपडेट प्रदान करेगी. वहीं मई माह में सैमसंग गैलेक्सी जे4, गैलेक्सी जे4+, गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे6+ और सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार को एंडरॉयड 9 पाई अपडेट कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा.