
सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात बदमाश संजू तोता के लिए गांजा लेकर पहुंचे घनश्याम उर्फ कबूतर की करतूत बैगेज स्केनर ने पकड़ ली। दरअसल घनश्याम ने थैले में सब्जी-भाजी और पूजन सामग्री के साथ एक नारियल भी रखा था, लेकिन बैगेज स्केनर की चेकिंग में नारियल के अंदर की तस्वीरें संदिग्ध मिलीं। लिहाजा नारियल निकालकर चेक किया गया तो पता चला उसे बीच से काटकर अंदर गांजे की 6 पुड़ियां रखीं गई थीं, और बाद में उस नारियल को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था। जेल प्रशासन की पूछताछ में कबूतर ने जानकारी दी कि उक्त गांजा संजू की पत्नी ने नारियल में भरकर उसे दिया था। पुलिस ने संजू के घर पहुंचकर उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal