तेलंगाना सरकार के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल (IHM) में अचानक कई मरीजों की तबीयत खराब हो गई। वहीं इलाज के दौरान 1 शख्स ने दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में घटना की वजह फूड पॉयजनिंग को माना जा रहा है।
यह घटना एर्रागड्डा के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अनुराग दयाल दुरशेट्टी अस्पताल पहुंचे।
1 मरीज की मौत
अनुराग दयाल दुरशेट्टी के अनुसार,
IHM के सभी मरीजों को अचानक उल्टियां होने लगीं और वो डायरिया से ग्रसित हो गए। इस दौरान 1 मरीज की हालत गंभीर हो गई। मेडिकल स्टाफ ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
2 मरीजों को किया गया रेफर
मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में हुई इस घटना के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री भी फौरन एक्टिव हो गए। उन्होंने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए उस्मानिया अस्पताल की स्पेशल मेडिकल टीम को एर्रागड्डा भेजा। 70 मरीजों में से 68 मरीजों की हालत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि 2 की हालत गंभीर हो गई थी, जिन्हें उस्मानिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
जांच के आदेश
इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जांच एजेंसियों को घटना की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि फूड पॉयजनिंग की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जांच एजेंसियां अस्पताल में खाने और पानी का सैंपल इकट्ठा कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal