तेलंगाना: केसीआर ने ली सीएम पद की शपथ

तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद के चंद्रशेखर राव ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जानकारी के अनुसार बता दें कि तेलंगाना राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने शपथ ली। वहीं बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधायक दलों की बैठक होगी जहां विधायक केसीआर को अपना नेता चुनेंगे। बता दें कि टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत दर्ज की है।

बता दें कि इस बार टीआरएस ने राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ कांग्रेस-टीडीपी-वामदलों का मजबूत गठबंधन खड़ा था लेकिन केसीआर के तूफान में सभी उड़ गए। इसके अलावा टीआरएस समर्थक असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी हैदराबाद में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

घर के इस कोने में रख दें पीपल के 5 पत्ते, बन जाएंगे करोड़पति पुरी दुनिया आपसे जलेंगी

गौरतलब है कि सीएम केसी राव ने समय से 9 महीने पहले ही विधानसभा चुनाव कराने का दांव चला था जो पूरी तरह सफल रहा। पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए बाकी दलों को हाशिए पर धकेल दिया। वहीं तेलंगाना में हुए चुनाव में न कांग्रेस आगे आ सकी और न बीजेपी। इसके अलावा बता दें कि पांच राज्यों में से एक में भी भाजपा अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर सकी है। जो मोदी सरकार बड़ी हानि होने का संकेत दे रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com