एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सरकार से अपील करते हुए कहा है कि ओल्ड निजामाबाद और आदिलाबाद में उपयुक्त कानून व्यवस्था की जरूरत है ताकि यहां शांति बनी रह सके। उन्होंने कहा कि भैंसा में हुई दो घटनाओं को छोड़कर राज्य में स्थिति अभी ठीक है।
बता दें कि बीते दिनों तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा में एक बार फिर दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी थी। पथराव और आगजनी की घटनाओं में पत्रकारों समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हिंसा में कई घर और वाहन भी आग के हवाले कर दिए गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
