तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मुंगेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की जान चली गई। घटना सफिया सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास की है, जहां सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय राबिया खातून के रूप में हुई है।

दुर्घटना के बाद परिजनों में मातम
दुर्घटना के बाद मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शोक में डूब गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की योजना बनाई, लेकिन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जमाल मलिक उर्फ बबलू मलिक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। उन्होंने समझा-बुझा कर लोगों को शांत किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
सूचना मिलते ही सफिया सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, महिला सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी पश्चिम दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

आरोपी चालक की तलाश जारी
स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी बाइक सवार को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com