दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है. शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया है. बारिश का असर विमानों पर भी पड़ने की संभावना है. तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया.

इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में 4 से 6 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने कहा था कि 5 और 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
गुरुवार की रात से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगल दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. वहीं, हवा की गति भी 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal