तेज तर्रार आईपीएस अजय पाल शर्मा बने DIG

लखनऊ: तेज तर्रार आईपीएस में सुमार डॉ. अजय पाल शर्मा को नई जदिम्मेदारी सौंपी गई गई है। शर्मा को प्रयागराज महाकुंभ मेला का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि जौनपुर के कप्तान रहे अजय पाल को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने उन्हें महाकुंभ मेला में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

गौरतलब है कि डॉक्टर अजय पाल शर्मा की गिनती एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारियों में होती है। वह कई जिलों में बेहतरीन कप्तान रह चुके हैं और कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुके हैं। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में वीआइपी मूवमेंट की संभावना है।

इसको देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं। इन सभी महानुभावों को महाकुंभ मेला की सुखद अनुभूति प्राप्त कराने एवं उनके रुकने तथा अन्य प्रोटोकाल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com