तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा बीजेपी का चाटूकार

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बता दें कि कल दिल्ली में नीतीश कुमार और अमित शाह ने मंच साझा किया था. इसी को लेकर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, दिल्ली में यह तो बता देते कि आपने कितने कारखाने और कितनी कंपनियां बिहार में खुलवाई हैं? कितने युवाओं को रोजगार दिया है?

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने मंच साझा करने के दौरान चाटूकारिता के चलते झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी, यह बतायें कि आपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे है? अगर आप दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी बदहाल मानते है तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी, बिहार में चमकी बुखार से 500 बच्चे मरे. गर्मी से हजारों लोग मरे. बाढ़ से मरने वालों की कोई गिनती ही नहीं. जलजमाव का सुशासनी जनाजा पूरे देश ने देखा था.

सत्ता संरक्षण में आपके मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा 34 नाबालिग बच्चियों के साथ मुजफ्फरपुर में जो सामूहिक बलात्कार हुआ और उस पर सुप्रीम कोर्ट की आपकी सरकार पर जो टिप्पणियां थी वो किसी भी सभ्य इंसान को सोने नहीं देगी.

बिहार की सड़कों को लेकर माननीय पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की टिप्पणी आप भूल गए क्या?‬ 15 साल में बिहार की शिक्षा को किस गर्त में आपने पहुंचा दिया है इसका तो स्वयं आपको भी अंदाजा नहीं है.’

‪’दिल्ली जाकर डबल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक मांगने की बजाय आप संविधान बदलने और अपने ही नागरिकों से नागरिकता छिनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे हैं.

शायद अब आप में स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा. सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा तो आपने जनादेश का सौदा करते समय ही बेच दी थी.’ ‬

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com