नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री कहां गायब हैं, वे केवल लालू और तेजस्वी को गालियां देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) और बीज उत्पादन केंद्र को कर्नाटका स्थानांतरित करने के फैसले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस निर्णय की जानकारी थी, तो क्या उन्होंने प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए बिहार से पलायन को खत्म करने के लिए कुछ नहीं कर रहा है, बल्कि इसे बढ़ावा देने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा के किसी भी नेता ने इस कदम का विरोध नहीं किया है। बिहार को ‘पैर पकड़वाने वाले मुख्यमंत्री’ की जरूरत नहीं है। हमें ऐसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता है जो विजन वाला हो और निडर होकर बिहार को आगे बढ़ा सके।”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री कहां गायब हैं, वे केवल लालू और तेजस्वी को गालियां देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और नीतीश कुमार को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
