घर में गंदे कपड़े इकठ्ठा करके रखना।
घर के बाथरूम को गंदा रखने से।
घर में किताबों, पेन आदि को बिखेर कर रखना।
घर में पूजा न करना, पूजा स्थान का ध्यान न रखने से भी दुर्भाग्य आपके पास दस्तक दे सकता है।
घर का माहौल पवित्र बनाकर न रखने से भी घऱ में अशुभता आती है।
घर में घूम घूमकर खाना खाने से।
मांसाहार और शाकाहार के लिए एक ही बर्तन का प्रयोग करने से।
घर में जूठे बर्तन इधर उधर छोड़ने से भी घर में अशुभता आती है।
खाना बर्बाद करना, या कूड़े में डालने से भी घऱ में अशुभता आती है।
घर में चीखने- चिल्लाने की आदत से भी घर में अशुभता आती है।
घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार न करने से भी घऱ में अशुभता आती है।
घर की महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव न करने से भी आपको बुरे समय का सामना करना पड़ सकता है।
घर के बच्चों को मारने पीटने से भी ङऱ में नेगेटिव एनर्जी आती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal