इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। ब्रिस्टल में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को 5.1 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। मैच में कुल 717 रन बने। इंग्लैंड के किसी मैच में 10वीं और पाकिस्तान के मैच में चौथी बार 700+ रन बने।
ऐसा रहा पूरा मुकाबला- इंग्लैंड ने अपने वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। वह इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 364 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम-उल-हक ने हारिस सोहैल के साथ 68 रन की साझेदारी की। सोहैल 41 रन बनाकर आउट हुए।
इनके बीच अच्छी हुई साझेदारी- इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 17.3 ओवर में 159 रन की साझेदारी की। जेसन 55 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद बेयरस्टो ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। रुट 43 रन बनाकर आउट हुए।