प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Release Date) को लेकर चर्चा तेज है कि फिल्म की रिलीज डेट फिर से बदल गई है। बॉलीवुड और साउथ स्टार्स से सजी ये साइंस फिक्शन थ्रिलर 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मगर कहा जा रहा है कि फिर से रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है।
साउथ की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का पिछले चार साल से इंतजार किया जा रहा है। फरवरी 2020 में फिल्म की घोषणा हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते फिल्म में देरी हो गई। फिल्म की रिलीज भी दो बार बदली। इन दिनों चर्चा हो रही है कि एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट खिसक सकती है।
साल 2020 में जब कल्कि 2898 एडी की अनाउंसमेंट हुई तब कहा गया था कि मूवी 2022 में बड़े पर्दे उतरेगी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शूटिंग पूरी नहीं हो पाई। फिर फिल्म को जनवरी 2024 में रिलीज करने की तैयारी की गई, लेकिन फिर किसी वजह से फिल्म सिनेमाघरों में आते-आते रह गई। आखिर में कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट 9 मई 2024 रखी गई, लेकिन लगता है कि इस तारीख को भी फिल्म ने थिएटर्स में नहीं आ पाएगी।
पोस्टपोन हुई कल्कि की रिलीज डेट?
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म को बड़े पर्दे पर उतरने में सिर्फ एक महीने बचे हैं। इस बीच रिलीज डेट पोस्टपोन की खबर चारों ओर छाई हुई है। कहा जा रहा है कि लोक सभा पोल्स (Lok Sabha Polls 2024) की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है। ऐसी भी खबरें हैं कि मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने हैं, जिसके चलते उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।
कब रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी?
चल रही खबरों के बीच अभी तक डायरेक्टर नाग अश्विन या फिर मेकर्स ने कोई बयान नहीं जारी किया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करेंगे। कल्कि 2898 एडी को 31 मई को रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही ये कन्फर्म हो पाएगा।