तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो “सब चैनल” का काफी प्रसिद्ध सीरियल है. ये एक हिंदी धरावाहिक है, जो 28 जुलाई साल 2008 से शुरू हुआ था. इस सीरियल के निर्माता नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी हैं और ये सीरियल कोई रचित कहानी नहीं है बल्कि एक गुजरती साप्ताहिक अख़बार में आने वाला चित्रलेखा पर आधारित है. इस सीरियल को हर तबके में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ये कोई घरेलू टाइप सीरियल नहीं है बल्कि इस सीरियल को बच्चे भी काफी मज़े से देखते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस सीरियल को मुंबई की एक सोसायटी के ऊपर दर्शाया गया है, जिसका नाम “गोकुलधाम सोसायटी” रखा गया है. जहाँ कई अलग-अलग धर्म के लोग साथ मिलकर रहते है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में इस सोसायटी को देखकर ऐसा लगता है जैसे पूरा भारत यहीं सिमट गया है और इस सीरियल से हमें काफी चीजों की प्रेरणा भी मिलती है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई कलाकार है. इसमें मेन किरदार निभाते हैं दिलीप जोशी जिनका सीरियल में नाम है जेठालाल चम्पकलाल गड़ा और दिशा वकानी ‘सीरियल नाम दयाबेन’ जो इस सीरियल में जेठालाल की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इसमें कई परिवार भी है जो पड़ोसियों की भूमिका निभा रहे हैं.
सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल है
ये सीरियल काफी दिलचस्प है. इसमें जहाँ हंसी के ठहाको के साथ जीवन की हर परेशानियों को कैसे मिलकर सामना किया जाता है तो वहीं सीरियल का सारा किरदार अपने बेहतरीन एक्टिंग से सबके दिलों को मोह लेता है.
इस सोसायटी में एक महिला मंडल है. जिसमे दयाबेन, रोशन, बबिता, कोमल और माधवी है जो बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना आसानी से करती हैं, हर त्यौहार में नाच-गाना कर मज़े से त्यौहार को मनाती हैं.
इस अभिनेत्री की 7 महीने की बच्ची की फोटो आई सामने
लोग इस सीरियल में सबसे ज्यादा दयाबेन को देखना पसंद करते हैं. दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी है और क्या आप जानते हैं पिछलें साल ही उनकी शादी हुई है और हाल ही में उनकी 7 महीने की बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आई है. 30 नवम्बर 2017 को दयाबेन माँ बनी थी और उन्होंने अपनी बच्ची का नाम स्तुति रखा है.