ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना प्रमुख का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता हो गया। इस हादसे में सेना प्रमुख समेत दो अन्य सैन्यकर्मी लापता हैं। बचाव दल सैन्य कर्मियों की खोज में जुटा है।
बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में सेना प्रमुख सहित 13 लोग सवार थे। हादसे के बाद सेना प्रमुख समेत दो अन्य सैन्य कर्मी लापता हैं। बाकी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बचाव दल तीन सैन्यकर्मियों की खोज में जुटा है। बताया जा रहा है कि सेना का UH-60M हेलीकॉप्टर ने ताइपेई के पास पहाड़ों से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव दल उसके मलबे की तलाश कर रहे हैं।
सेना ने बताया कि पूर्वोत्तर यिलान काउंटी के लिए हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था, लेकिन ताइपेई के पास पहाड़ों में क्रैश लैंडिंग हो गई। लेकिन पूर्वोत्तर यिलान काउंटी में सैनिकों से आगे जाने के लिए उड़ान भरने के बाद बंद हो गया। हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी की जांच की जा रही है।