नताशा स्टेनकोविक काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके पोस्ट को देख कर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी ने भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। अब नताशा ने फिर एक पोस्ट किया है जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
पिछले काफी समय से नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, दोनों में से अभी तक किसी ने भी इस पर ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन नताशा का अपने इंस्टा हैंडल से पांड्या हटाना और उनके कुछ पोस्ट ने यह खबर आग की तरह फैला दी कि दोनों अलग हो सकते हैं।
हालांकि, अब नताशा स्टेनकोविक ने फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों अभी भी अलग नहीं हुए हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद हार्दिक-नताशा के फैंस खुश हो सकते हैं।
हार्दिक-नताशा के बीच सब ठीक?
कुछ दिनों पहले खबर आई कि नताशा ने सोशल मीडिया पर हार्दिक के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरों को री-स्टोर कर लिया है। अब एक बार फिर उन्होंने अपने पोस्ट से हर किसी को चौंका दिया है। इस पोस्ट को देख कर लग रहा है कि नताशा के लिए अब भी यह सरनेम जरुरी है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर अपने पालतू डॉग की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेबी पिंक कलर के पांडा वाले कपड़े पहने हुए नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि Baby Rover Pand(Y)a। इसके कैप्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों अभी भी साथ हैं और उनके बीच सब ठीक है।
एक-दूसरे को कर रहे हैं फॉलो
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अभी तक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं। नताशा अक्सर क्रुणाल के पोस्ट पर अपने रिएक्शन देते हुए नजर आती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal