शहर में रात के समय निकलने वाले लोगों पर हो रहे हमलों में अब पुलिसकर्मी भी शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला छोला मंदिर इलाके में बुधवार देर रात सामने आया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक हवलदार पर अज्ञात तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमलावर छोला के बंद रेलवे क्रासिंग पर पहले से घात लगाकर बैठे थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल हवलदार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद हत्या की कोशिश का मामला तीन आरोपित पर दर्ज कर लिया है। छोला मंदिर के पुलिस के अनुसार सत्यज्ञान कॉलोनी छोला में रहने वाले लालाराम पुलिस में हवलदार हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी।

एएसपी पहुंचे अस्पताल

डायल 100ने घायल हवलदार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

एएसपी उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। इधर, देर रात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घेराबंदी कर उनको दबोचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि वह एक मकान में छिपे हैं। देर रात तक उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।