New Delhi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंस्टाग्राम पर बुधवार रात एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पीएम मोदी को अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का कमरा दिखा रहे हैं।
आपको बता दें कि PM नरेंद्र मोदी अपने 3 देशों के दौरे से वापस लौट आए हैं। PM मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की थी। PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों के बीच अच्छी बाउंडिंग भी देखने को मिली।
PM मोदी ने ट्रंप को अब्राहम लिंकन के निधन के बाद 1965 में जारी किया गया एक पोस्टल स्टैम्प भी दिया। अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने अमेरिका को उसके सबसे बड़े संकट – गृहयुद्ध (अमेरिकी गृहयुद्ध) से पार लगाया। अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है।
PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात काफी खास दिखाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की, एक दूसरे के नेतृत्व की सराहना की और कई बार एक-दूसरे को गले लगाया था। PM मोदी ने अमेरिका में मिले इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा की ।
इतना ही नहीं PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी को भी भारत आने के लिए आमंत्रित किया। पहली मुलाकात पर PM मोदी ने मेलानिया को खास तोहफा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal