अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी ने दुनिया भर से बधाई संदेशों और बयानों की बाढ़ ला दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘ऐतिहासिक चुनावी जीत’ बताया, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ‘इतिहास की सबसे बड़ी वापसी’ कहा। पूर्व भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप ने जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी’ बताया। इसके अलावा, इस जीत के कारण डोनाल्ड ट्रंप और उनकी इस खास उपलब्धि से संबंधित ऑनलाइन सर्च में बड़ी ग्रोथ देखी गई।
वीजागाइड.वर्ल्ड के मुताबिक, बुधवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति की जीत आधिकारिक होने के बाद से, इससे संबंधित गूगल सर्च की संख्या में 1,514% की ग्रोथ देखी गई। डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने की खबर ने अमेरिकी लोगों में दो अलग-अलग भावनाएं जगाई हैं। इमिग्रेशन का कड़ा विरोध करने वाले दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट ने नए राष्ट्रपति का स्वागत किया और जश्न मनाया, जबकि डेमोक्रेट्स ने खुद के माइग्रेशन के नए रास्तों की तलाश शुरू कर दी।
गौरतलब है कि 1892 के बाद से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो चुनाव हार गया था, वह लगातार दूसरा चुनाव जीतने के लिए वापस नहीं आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर निर्णायक जीत हासिल की। वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जो इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इस चुनाव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीती हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई हैं।
बाइडेन से मिलेंगे ट्रम्प
मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार, 13 नवंबर को देश के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच ये मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगी। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी शनिवार देर रात को दी है। अमेरिका में ये परंपरा रही है कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात करते हैं। इस मुलाकात को सत्ता सौंपने की प्रकिया की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। ये दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक मुलाकात होगी।