डॉ. कलाम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल, देशभर में जाएगी ये...

डॉ. कलाम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल, देशभर में जाएगी ये…

New Delhi: BENGALURU मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के विचारों को बताने के लिए देशभर में बस यात्रा निकाली जा रही है, जो  शनिवार को  बंगलुरु पहुंची, 15 अक्टूबर को  कलाम के जन्मदिवस पर दिल्ली पहुंचेगी ।डॉ. कलाम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल, देशभर में जाएगी ये...CBI का वो जांबाज अधिकारी जिसने जान पर खेलकर बाबा को उसके कुकर्मों की…उसके बाद

आपको बता दें कि कलाम संदेश वाहिनी के नाम से बस यात्रा शुरू की गई है । यह बस यात्रा कलाम के पैतृक घर रामेश्वरम से 26 जुलाई को शुरू की गई है, जो 10,000 किमी. का सफर तय कर कलाम के जन्मदिवस पर दिल्ली पहुंचेगी ।

 

बस यात्रा के सदस्य प्रभाष साहू ने बताया कि इस यात्रा के जरिए खासतौर पर बच्चों को कलाम के प्रेरणादायक विचारों के बारे में बताया जा रहा है, बच्चों को बताया जा रहा है कि मिसाइल मैन कैसा भारत चाहते थे, ताकि बच्चे भी कलाम के विचारों को अपनाए, क्योंकि देश का भविष्य ये बच्चे ही हैं ।

 

यह बस यात्रा चिन्मय यूनिवर्सिटी और कलाम की सभा के सुंयक्त प्रयास से निकाली जा रही है, जिसमें राहुल हरिदास, प्रभाष साहू और बस के ड्राइवर लक्ष्मण कुमार और के.मरादु दोराई हैं ।  यह बस 200 स्टॉप के बाद शनिवार को बंगलुरु पहुंची । संदेश वाहिनी के सदस्यों ने बताया कि इस बस यात्रा के जरिए देशभर में कलाम के संदेशों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । 

 

बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण केंद्र पर बस की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां स्कूली बच्चों को बुलाया गया और क्यूबन पार्क में बस सार्वजनिक तौर पर सभी के लिए खोल दी गई, जहां उन्हें कलाम के विचारों के बारे में बताया गया । डीआरडीओ के केन्द्रीय विद्यालय के 7वीं क्लास के  छात्र अयान बैनर्जी ने कहा- डॉ. कलाम बहुत प्रेरणादायक थे और बस में उनके बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला ।  एक और छात्र अक्षय ने बताया कि कुछ साल पहले उसे कलाम से मिलने का मौका मिला था, वह अपने को भाग्यशाली समझता है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com