दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) अस्पताल में एक बार फिर हंगामा हुआ है। एक मरीज के परिजनों ने सोमवार को अस्पताल की इमरजेंसी में एक डॉक्टर से मारपीट की। इससे नाराज रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितालीन हड़ताल पर चले गए। नाराज डॉक्टरों के हड़ताल में पर जाने से अस्पताल में ओपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई।
दिल्ली के अन्य बड़े अस्पताल मौला आजाद मेडिकल कॉलज ( Maulana Azad Medical College) के डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं। इस अस्पताल में भी रविवार रात को मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की थी। इसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने इस बाबत खत लिखकर सुरक्षा की मांग की है।