कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में हैं.
इस बीच उनकी हेल्थ को लेकर खबर आई है. कहा जा रहा है कि डॉक्टर्स ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में रहने की सलाह दी है.
बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया था कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों का नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दोनों की हेल्थ स्टेबल है, दोनों कि हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. दवाओं का तेजी से असर हो रहा है. हालांकि, उन्हें इलाज के लिए कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में रहना होगा.’
बच्चन फैमिली में अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद कई और लोगों का टेस्ट किया गया था. इस टेस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिषेक की मां जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हैं.
ऐश्वर्या और आराध्या का घर पर ही इलाज चल रहा है, वे दोनों आइसोलेशन में हैं. वहीं, बच्चन फैमिली के स्टाफ का टेस्ट किया गया है लेकिन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई. 26 लोगों का टेस्ट किया गया था.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ ने जो पहला ट्वीट किया था उसमें उन्होंने ये भी कहा था कि पिछले दस दिनों के भीतर जो भी उनके संपर्क में आए हों कोरोना टेस्ट करवा लें.
इधर, हॉस्पिटल में रहते हुए अमिताभ बच्चन लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया कहा. उन्होंने हिंदी में एक कविता पोस्ट की और कहा- शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं.