अमेरिका ने ग्रीनलैंड के पिटुफ्फिक अंतरिक्ष बेस पर NORAD का लड़ाकू विमान तैनात किया है। NORAD ने बताया कि यह अमेरिका और कनाडा के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए दीर्घकालिक योजनाबद्ध गतिविधि है। डेनमार्क और ग्रीनलैंड सरकार की मंजूरी के बाद यह कदम उठाया गया है। यह तैनाती ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे के बयानों और यूरोपीय देशों में बढ़ती बेचैनी के बीच हुई है।
ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। खासकर यूरोपिय देशों में बेचैनी का माहौल है। ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। इसी बीच अमेरिका ने ग्रीनलैंड में स्थित पिटुफ्फिक अंतरिक्ष बेस पर उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) का लड़ाकू विमान तैनात करने का फैसला किया है।
NORAD ने बताया कि ग्रीनलैंड में अमेरिका की दीर्घकालिक योजनाबद्ध गतिविधियों को पूरा करने के लिए एयरक्राफ्ट की तैनाती की गई है। अमेरिका का दावा है कि ग्रीनलैंड और डेनमार्क से संपर्क करने के बाद ये एक्शन लिया गया है।
NORAD ने शेयर की पोस्ट
NORAD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “NORAD का एयरक्राफ्ट जल्द ही ग्रीनलैंड स्थित पिटुफ्फिक स्पेस बेस पर पहुंच जाएगा। ये एयरक्राफ्ट ग्रीनलैंड में पहले से तैनात अमेरिका और कनाडा के एयरक्राफ्ट बेड़े में शामिल होगा। ये NORAD की दीर्घकालिक योजनाबद्ध गतिविधियों का समर्थन करेगा। इससे अमेरिका और कनाडा के बीच रक्षा सहयोग में मजबूती आएगी।”
NORAD ने आगे कहा-
ग्रीनलैंड में मौजूद डेनमार्क समेत सभी सहयोगी सेनाओं से कूटनीतिक मंजूरी के बाद ही ये गतिविधियां प्लान की गई हैं। ग्रीनलैंड की सरकार को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
डेनमार्क ने किया था सैन्य अभ्यास
बता दें कि हाल ही में डेनमार्क की सेना ने भी ग्रीनलैंड पर बहुराष्ट्रवादी सैन्य अभ्यास किया था। इस अभ्यास के लिए जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस, नॉर्वे, नीदरलैंड और फिनलैंड ने भी अपनी सेनाएं भेजी थीं। डेनमार्क ने अमेरिकी सेना को भी अभ्यास में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था।
ट्रंप ने दी टैरिफ की धमकी
वेनेजुएला पर सफल सैन्य कार्रवाई के बाद डोनल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड हथियाने की धमकी दे रहे हैं। कई यूरोपिय देशों ने इसका विरोध किया है, जिसपर ट्रंप ने अमेरिका का समर्थन न करने वाले देशों पर 1 फरवरी 2026 से 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप का कहना है कि 1 जून 2026 से टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal