डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की लांचिंग डेट सामने आयी जाने क्या है इसमें ख़ास जाने आप भी…

डुकाटी इंडिया अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 1100 की लांचिंग तारीख तय कर दी है। जी हां डुकाटी की ये शानदार बाइक्स 27 अगस्त को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लॉन्च करेगी। बता दें, इससे पहले डुकाटी ने ट्वीटर पर नई मॉन्सटर 821 को इसी साल मई महीने में लॉन्च किया था।

भारत में फिलहाल कंपनी स्क्रैम्बलर 803 की बिक्री करती है, लेकिन अब कंपनी इसका टॉप रेंज मॉडल स्क्रैम्बलर 1100 लॉन्च करने जा रही है। ग्लोबल मार्केट में इस बाइक को तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है। इनमें डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट मौजूद है। माना जा रहा है कि भारत में ये तीनों वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। इनकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है।

स्क्रैम्बलर 1100 में मॉन्सटर 1100 वाला 1079 cc इंजन लगा होगा, जो 85 bhp की पावर और 88 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड और 5 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) दी जाएगी।

इसके लुक की बात करें तो यह स्टैंडर्ड स्क्रैम्बलर जैसा दिखता है। इसमें इंजन कवर, क्लच और अल्ट्रनेटर कवर पर एल्यूमिनियम फिनिशिंग की गई है। इसके ट्विवन एग्जॉस्ट को थोड़ा ऊपर किया गया है और अब यह पिलियन सीट के बराबर आ गया है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com