इसमें HD+ Halo फुलव्यू डिस्प्ले और MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है. भारत में ये स्मार्टफोन Bajaj Finserv ऑफर के साथ उपलब्ध है. Vivo Y93 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया स्मार्टफोन चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Y93 का इंडियन वर्जन है.
Vivo Y93 की कीमत भारत में 13,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ये ग्राहकों के लिए स्टारी नाइट और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. आपको बता दें Y93 की लिस्टिंग पिछले हफ्ते नजर आई थी.
याद के तौर पर बता दें ओरिजनल Vivo Y93 को चीन में नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. वहां इसकी कीमत CNY 1,500 (लगभग 15,300 रुपये) रखी गई थी. इस महीने की शुरुआत में Y93s को भी चीनी बाजार में उतारा गया था. इसकी कीमत CNY 1,698 (लगभग 17,300 रुपये) रखी गई थी.
Vivo Y93 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Vivo Y93 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड FunTouch OS 4.5 पर चलता है और इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720×1580 पिक्सल) Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. Vivo Y93 के इंडियन वर्जन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि इसके चाइनीज वर्जन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया था.
इस Helio P22 SoC के साथ 4GB रैम दिया गया है. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जो चाइनीज वर्जन 64GB से कम है. फोटो और वीडियो के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo Y93 में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, OTG सपोर्ट और FM रेडियो दिया गया है. इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है.