डुअल कैमरे और डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus

डुअल कैमरे और डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus

Meizu ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus को चीन में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत है इसके बैक में दिया हुआ सेकंडरी सुपर AMOLED डिस्प्ले. इससे आप कॉल, मैसेज और भी कई तरह के नोटिफिकेशन देख सकते हैं.डुअल कैमरे और डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 7 और Pro 7 PlusPro 7 और Pro 7 Plus दोनों के ही रियर में 12MP को दो कैमरे हैं वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नूगट बेस्ड Flyme 6 पर चलते हैं और इनमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक, रेड, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद होंगे.

Meizu Pro 7 में 5.5-इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसे दो वैरिएंट MediaTek Helio P25 और MediaTek Helio X30 में पेश किया गया है. पहले में 64GB का इंटरनल स्टोरेज होगा तो दूसरे में 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा. इस स्मार्टफोन में 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई है.

दूसरी तरफ, Pro 7 Plus की बात करें तो इसमें 5.7-इंच क्वॉड HD सुपर AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio X30 प्रोसेसर और 6GB रैम दिया गया है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है. ये स्टोरेज के मामले में 64GB और 128GB वाले दो वैरिएंट में मौजूद होगा. 

कीमत की बात करें तो 64GB वाले Meizu Pro 7 की कीमत CNY 2,880 (लगभग 27,400 रुपये), वहीं 128GB वाले वैरिएंट की कीमत CNY 3,380 (लगभग 32,200 रुपये) है. इसी तरह 64GB वाले Meizu Pro 7 Plus की कीमत CNY 3,580 (लगभग 34,100 रुपये) और 128GB वाले वैरिएंट की कीमत CNY 4,080 (लगभग 38,800 रुपये) रखी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com