उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा गांव में शादी के दौरान डीजे बजाने से मना करने के बाद भी बरातियों के नहीं मानने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मनाने की काफी कोशिशों के बाद बारात बिना शादी के ही लौट गई.
जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा गांव में शुक्रवार रात बारात आई थी. बाराती साथ लेकर आए डीजे पर डांस कर रहे थे. घरातियों ने डीजे बंद करने को कहा. इस पर बाराती अड़ गए.
मामला गाली-गलौज से मारपीट में बदल गया. बाराती वापस जाने लगे. गांव के प्रधान ने मध्यस्थता कर किसी तरह से बारातियों को मनाया.
द्वारपूजा के बाद बारातियों ने खाना खाया, माहौल सामान्य होने लगा लेकिन इसी बीच किसी ने डीजे को लेकर हुए विवाद की जानकारी दुल्हन को दे दी, जिसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. ऐसे में बारात को बैरंग लौटना पड़ा.