चीन से जारी सीमा पर विवाद के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार पर हमला करना लगातार जारी है. गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने चीन विवाद को लेकर एक नोट जारी किया था, जिसमें सरकार ने ये पहली बार माना था कि चीन की सेना ने घुसपैठ की है. लेकिन तुरंत बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया. अब शुक्रवार को यूथ कांग्रेस की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास का घेराव किया जाएगा.
यूथ कांग्रेस की ओर से इस वाकये को सरकार का डिलीट कांड करार दिया गया है. शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस कार्यकर्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ आवास का घेराव करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुरुवार को इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर ललकारा था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं. चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया.
दरअसल, गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं. लेकिन जैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और विवाद बढ़ने लगा तो इसे हटा दिया गया. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश से झूठ बोला था.
बता दें कि लद्दाख में मई के महीने से ही दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. जून में झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा, कई दौर की बातचीत के बाद सैनिकों को पीछे हटाने का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, अबतक चीन ने बड़ी संख्या में सैनिकों को पीछे नहीं हटाया है.