कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके सिलसिले में ऑफिशियल पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सभी भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधारित होंगी तथा टोटल 13 पद भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिये से किया जाएगा तथा अंतिम रूप से
वेतनमान:
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 67,700/- रुपये प्रति माह वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. दो अलग अलग डिपार्टमेंटों में कैंडिडेट्स की भर्ती की जानी है जिसके लिए इंटरव्यू दो अलग अलग दिन लिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता:
किसी MCI संबद्ध मेडिकल इंस्टीट्यूट से जुड़ी स्पेशेलिटी में MD/MS की डिग्री धारक या किसी मान्यताप्राप्त मेडिकल इंस्टीट्यूट से संबंधित स्पेशेलिटी में DNB/Diploma धारक केंडिडेट इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं.
आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए 45 वर्ष की आयु के केंडिडेट मान्य होंगे, जबकि आयु की गणना इंटरव्यू की डेट के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया:
चूंकि चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा इसलिए कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. इंटरव्यू डिपार्टमेंट के अनुसार 25 तथा 26 नवंबर 2020 को ऑर्गनाइस किया जाएगा. केंडिडेट जिस विभाग में भर्ती चाहते हैं उसके मुताबिक ही इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रातः 9 बजे, नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचना होगा. अन्य सभी जानकारियों के लिए भी केंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.esic.nic.in/