वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा आयोजित 44वें सिविल अकाउंट्स डे इवेंट का उद्घाटन किया। कहा आज जीएसटी की चर्चा दुनियाभर में हो रही .
उद्घाटन के बाद वित्त मंत्री ने यहां आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, आपको लोग डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चर्चा करते दिख जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये दोनों लोकतंत्र में मूक क्रांति की तरह हैं, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है।
सीतारमण ने कहा कि तकनीक के कुशल उपयोग से देश के लिए एक लाख करोड़ रुपये बचाए गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार और गलती को दक्षता के माध्यम से सिस्टम से बाहर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से बिचौलिए मार्केट से गायब हो चुके हैं और सरकार के साथ-साथ जनता को बहुत फायदा हुआ है।