कुख्यात साढे़ पांच लाख के इनामी डाकू बबुली कोल के मारे जाने के बाद उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने मजदूरी कर जीवनयापन किया। अब उसे दूसरा जीवन साथी भी मिल गया है। हालात से समझौता कर लगभग 32 वर्षीय गुड़िया ने रींवा मप्र निवासी एक 59 साल के व्यापारी से एक मंदिर में शादी कर ली है।

शादी समारोह बेहद गुपचुप तरीके से हुआ। जिसमें वर पक्ष के ही ज्यादातर परिजन शामिल हुए। इस शादी की भनक लगते ही पुलिस भी सक्रिय हुई लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें कोई अपराध नहीं बनता दोनों बालिग हैं। किसी को आपत्ति भी नहीं है।
इसी साल दो माह पूर्व 14 सितंबर को मप्र के मझगवा सतना थाना क्षेत्र के जंगल में डाकू बबुली कोल व डाकू लवलेश कोल के मारे जाने के बाद से उनके परिजन इधर उधर फिर रहे हैं। खासकर डाकू बबुली की पत्नी गुड़िया देवी अपनी इकलौती पुत्री के साथ जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी कर रही थी।
जिले की सीमा से सटे रींवा मप्र जिले के सिरमौर थानाक्षेत्र के गांव डाढ़ में डाकू बबुली की पत्नी गुड़िया देवी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। इसी बीच ब्याज में रुपये देने का काम करने वाले रींवा निवासी सुनील उर्फ अनिल कुमार का भी मजदूरों को उधार दिए रुपये वसूलने का भी आना जाना था।
तभी उसकी गुड़िया देवी से मुलाकात हो गई। दरअसल सुनील उर्फ अनिल की चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र में रिश्तेदारी है। जहां उसका आना जाना है। चित्रकूट मानिकपुर क्षेत्र की गुड़िया देवी के होने से बोलचाल होने लगा।
सुनीलउर्फ अनिल सिंह ने बताया कि उसे पता चल गया है कि गुड़िया डाकू बबुली की पत्नी थी। उसके मारे जाने के बाद गुड़िया की रजामंदी से ही उसने शादी की है। गौरतलब है कि सुनील की अभी तक शादी नहीं हुई थी। सिरमौर के शिवमंदिर में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal