पंजाब में शादी समारोह में स्टेज पर गोली लगने से ऑर्केस्ट्रा डांसर की मौत हो जाने के मामले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। सामने आए इस वीडियो में शिरोमणी अकाली दल का एक स्थानीय नेता लकी गोयल 0.32 बोर बंदूक से हवा में फायर करने की कोशिश करता दिख रहा है। हालांकि बंदूक गलत दिशा में चल जाती है और 25 साल की डांसर कुलविंदर कौर की मौत हो जाती है।
क्लिप में दिख रहा है कि लकी गोयल के दोस्त ने बंदूक को लोड किया और लकी को दे दी। इसके बाद लकी हवा में फायर करने की कोशिश करता है, लेकिन उससे बंदूक संभल नहीं पाती और बंदूक का रुख स्टेज की तरफ हो जाता है। इसी दौरान गोली चल जाती है और स्टेज पर डांस कर रही कुलविंदर के सिर में लग जाती है।
देखे विडियो :
बता दें कि यह घटना पंजाब के भठिंडा जिले में शनिवार शाम को एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। स्टेज पर डांस कर रही गर्भवती कुलविंदर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 0.32 बोर की रिवॉल्वर और लकी के दोस्त संजय गोयल की 0.12 बोर की गन जब्त की थी। घटना को लेकर कुलविंदर के पति ने कहा था कि उसे इसलिए उसे गोली मार दी, क्योंकि उसने स्टेज से उतरकर डांस करने से इनकार कर दिया था। हालांकि पुलिस का कहना था कि यह फायरिंग खुशी में की गई थी, लेकिन निशाना चूक जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में लकी और संजय समेत सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal