ठंडी में गर्म कपड़े नहीं पहनने पर, रोहित ने कुछ यूं ली वाइफ पर चुटकी

टीम इंडिया की श्रीलंका से गुरूवार को बड़ी टक्कर होनी है. जिससे पहले मंगलवार को भारतीय टीम के प्रेक्टिस सेशन में धुल गया. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के स्टार्स ने इंग्लैंड के इस कूल मौसम का जमकर फायदा उठाया.

ठंडी में गर्म कपड़े नहीं पहनने पर, रोहित ने कुछ यूं ली वाइफ पर चुटकी

दरअसल कड़ाके की ठंडी में खिलाड़ी लंदन की सड़कों पर भारी-भरकम गर्म कपड़े पहनकर निकल पड़े. लेकिन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने गर्म कपड़े पहनने के बजाय स्टाइलिश दिखने को तरजीह दी. इस पर रोहित उनकी चुटकी लेना नहीं भूले. दरअसल रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी रितिका ने सफेद रंग का टॉप और नीली रंग की जींस पहनी हुई है. इस तस्वीर के कैप्शन में रोहित ने लिखा, यह वही है, जो कह रही है कि मुझे सर्दी नहीं लग रही.

 

सुबह मौसम खराब रहा तो वहीं शाम में धूप निकली जिसके बाद टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आए.

अजिंक्य रहाणे इस खाली वक्त का फायदा उठाते हुए अपनी पत्नी राधिका के साथ प्राइवेट ब्रेकफास्ट पर गए. वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा एक डिपार्टमेंटल स्टोर पहुंचे. इसके अलावा कोच कुंबले ने इस खाली वक्त पर अपनी पत्नी के साथ जॉगिंग पर जाना जरूरी समझा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com