साल 2017 की चौथी तिमाही में दिग्गज सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने 33 करोड़ उपभोक्ताओं के मासिक आधार के साथ 73.2 करोड़ रुपये का राजस्व इकठ्ठा किया. इस दौरान कम्पनी का शुद्ध आय 9.1 करोड़ डॉलर रहा. हालांकि यही आंकड़ा पिछले साल की सामान अवधि में काफी अलग थे. साल 2016 की चौथी तिमाही में ट्विटर ने 16.71 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया था जबकि कंपनी के शेयर्स में भी 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी.
वहीं 2017 के पूरे साल की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले साल 2.4 अरब डॉलर का राजस्व कमाया. हालांकि ये साल-दर-साल के आधार पर तीन फीसदी कम है. कंपनी के सीईओ जैक दोरसी ने दो रोज पहले दिए अपने एक बयान में कहा कि, “साल की चौथी तिमाही में हमने मजबूत कारोबार किया है, राजस्व बढ़ा है और मुनाफाप्रदत्ता में इजाफा हुआ है. लगातार पांच तिमाहियों बाद हमारी डीएयू वृद्धि दर दोहरे अंकों में रही है.”
उन्होंने बताया कि, ‘पिछले साल की चौथी तिमाही में ट्विटर के मासिक सक्रिय उपभोक्ता (एमएयू) की संख्या 33 करोड़ रही है, जोकि साल-दर-साल के आधार पर चार फीसदी अधिक है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal