माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की सेवाएं बीते शुक्रवार को ठप हो गई थी। इससे करीब 40,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे। कंपनी ने आज यानी 17 अप्रैल की सुबह 6.21 बजे ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप में कुछ यूजर्स के लिए ट्वीट्स लोड नहीं हो रहे हैं। हम इस समस्या पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा।
Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 40,000 यूजर्स ने ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर आ रही समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की थी।
ट्विटर पर जल्द आने वाला है नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लॉन्च करने वाला है। नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी।
Twitter के नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है। इस फीचर का इस्तेमाल IOS यूजर्स कर सकेंगे। उम्मीद है कि फीचर को जल्द एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि हम नए फीचर की टेस्टिंग चार सप्ताह तक करेंगे और नतीजों के आधार पर फीचर की लॉन्चिंग से संबंधित निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।