बरेली से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक अफीम तस्कर मकरंदपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। उसके पास एक कद्दू था, जिसमें अफीम भरी थी। आरपीएफ-जीआरपी ने उसे पकड़ लिया लेकिन आरोपी को टीम कहां लेकर गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। टीम कहां की थी, इसके बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता है।
बरेली सिटी से कासगंज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी (55356) दोपहर 2:25 बजे मकरंदपुर स्टेशन पर पहुंची, तभी वहां आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने एक कोच की तलाश शुरू कर दी। टीम ने एक थैले में कद्दू पकड़ा। उस कद्दू के अंदर अफीम से भरी थैली थी। आरोपी युवक को मौके से ही पकड़ लिया गया। संबंधित टीम ने करीब 25 मिनट तक गाड़ी को नहीं चलने दिया। इसकी सूचना वहां के स्टेशन मास्टर को भी नहीं दी जब गाड़ी 20 मिनट से अधिक देर तक नहीं चली।