ट्रेनों की लेटलतीफी बनी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब

कुरुक्षेत्र। भीषण गर्मी के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी के चलते दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा पहुंचा, जिससे स्टेशन पर लगे लोहे के टिन तपने लगे और यात्री पसीने से तरबतर होते दिखाई दिए। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें पांच से सात घंटे देरी से चलती रही, जिससे स्टेशन पर पहुंचे यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे। स्टेशन पर कोई यात्री मोबाइल से ट्रेन के आने की सूचना देखता रहा तो कोई पूछताछ केंद्र के माध्यम से ट्रेनों के आने की जानकारी लेता रहा। वहीं रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक कुछ स्थानों पर रेलवे लाइनों पर चल रहे रिपेयर के चलते कुछ रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। ट्रेनों का परिचालन सही हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com