घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है. इसका अपना अलग ही मज़ा होता है. लेकिन अगर इसकी प्लानिंग ठीक नहीं है तो आपको ये परेशानी भी दे सकती है. इसे आरामदायक नाने के लिए अच्छे से पेकिंग की जाए और इससे जुडी बातों का ध्यान रखा जाए. उनके साथ ही आप अपनी ट्रिप को बेहतर बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
* एक पैकेट में टिकट, होटल से संबंधित कागज, पैसे, क्रेडिट कार्ड या राइटिंग पैड रखें.
* मेकअप संबंधी सामान पॉलीथिन में लपेटकर रखें.
* सूटकेस में सारा सामान पैक करके अपना नाम, पता या फोन नम्बर लिखकर लेबल चिपका दें.
* सूटकेस लॉक करने के बाद चाबी ऐसी जगह रखें जहां से निकालने में ज्यादा परेशानी न हो.
* कहीं भी घूमने जाने से पहले कपड़े सामान आदि की लिस्ट बना लें.
* विदेश जा रहे हैं तो वहां की करेंसी का बंदोबस्त पहले से ही कर लें.
* कैमरा, बेल्ट, बाथरूम स्लिपर्स, जूते आदि को लिस्ट में शामिल करें. लिस्ट को साथ रखकर ही पैकिंग करें.
* ऐसे कपड़ों को सिलेक्ट करें जो जल्दी सूख जाएं.
* ट्रेवलिंग के दौरान ऐसे फुटवेयर चनें जो सभी ड्रेस के साथ मैच करें.
* हैंड बैग में कैमरा, टिकट , पासपोर्ट व लाइट वेट ज्वेलरी रखें.
* पानी की बोतल, खाने-पीने का सामान ,दवा, धूप का चश्मा, गाइड बुक. छोटी डायरी में सारे जरूरी पते नोट करके रखें.
* स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए अपने साथ पेन किलर टैबलेट्स, आरेल रिहाइड्रेशन टैबलेट्स, वॉटर स्र्टलाइजेशन टैबलेट्स, बैंडेज, एंटी डाइरिया टैबलेट्स, कोल्ड क्रीम, सैनेटरी नैपकिन, आई ड्रॉप, इंसेक्ट रिपिलेंट रखें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal