‘जहां भी जाएगा, रौशनी लुटाएगा! किसी चराग का अपना मकां नहीं होता!! दोस्तों, मेरा तबादला बुलंदशहर से बहराइच हो गया है, नेपाल बॉर्डर के पास है. चिंता की बात नहीं, मैं बहुत खुश हूं. मैं इसे अपने अच्छे काम का इनाम मानती हूं. आप सभी को बहराइच में आमंत्रित करता हूं.’ जी हां, यूपी की महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर का ये दर्द फेसबुक पर छलका है.अभी-अभी: भारत के नए अटॉर्नी जनरल बने वरिष्ठ वकील केके वेणुगोपाल
बुलंदशहर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद जब सीओ श्रेष्ठा ठाकुर का ट्रांसफर बहराइच कर दिया गया, तो उन्होंने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त कर दीं. श्रेष्ठा की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हें लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. तबादले को मुद्दा बनाकर राजनीति दल भी अब सियासत पर उतर आए हैं, लेकिन यूपी सरकार खमोश है.
अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान…
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही श्रेष्ठा ठाकुर ने स्थानीय बीजेपी नेता सहित पांच लोगों को पुलिस कार्रवाई में दखल देने और अफसर से बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेज दिया था. अब उनके तबादले को बीजेपी नेता अपना सम्मान मान रहे हैं. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. मामला तूल पकड़ रहा है. देखना होगा कि आगे क्या होता है.