अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के बर्खास्त प्रमुख को धमकी दी है कि वह मीडिया से बात ना करें।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बर्खास्त किए गए एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे को मीडिया से बात न करने की धमकी दी है। ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही अनौपचारिक ढंग से कोमे को बर्खास्त कर दिया था। वह राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच में जुटे थे।
ट्रंप ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह कहा कि अगर कोमे उनकी और ट्रंप की बातचीत की जानकारी देते हैं तो संभवत: ट्रंप प्रशासन कुछ संदिग्ध टेप्स जारी कर देगा। हालांकि यह कौन-से टेप हैं, इस पर राष्ट्रपति ने कोई जानकारी नहीं दी। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि इन टेप में रूसी हस्तक्षेप को लेकर जांच चर्चा हो रही थी। कोमे ने भी ट्रंप और उनकी बातचीत का कोई टेप उपलब्ध होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
वहीं, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति के बचाव में कहा कि उन्होंने कोमे को कोई धमकी नहीं दी है बल्कि तथ्य का ही जिक्र किया है। हालांकि हाउस डेमोक्रेट कॉकस के जो क्राउले ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताना होगा कि अगर ऐसा कोई टेप नहीं है तो फिर उनकी एफबीआई के पूर्व प्रमुख को धमकी क्यों दी। प्रमुख पद के लिए 11 उम्मीदवारों का साक्षात्कार व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एफबीआई प्रमुख पद के लिए ट्रंप ने कुल 11 उम्मीदवारों का चयन किया है।
बताया गया कि व्हाइट हाउस ने कुछ उम्मीदवारों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। आगामी दिनों में अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेनस्टीन टेक्सास सीनेटर जॉन कॉर्निन, न्यूयॉर्क कोर्ट ऑफ अपील्स के जज माइकल गार्सिया समेत कई अन्य अधिकारियों का साक्षात्कार ले सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal